नोएडा समाजवादी छात्र सभा ग्रामीण ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Date posted: 14 September 2021

नोएडा: नोएडा ग्रामीण समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सुमित अम्बावता गुर्जर के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपते हुए कहां की कोरोना महामारी की वजह से देश व प्रदेश में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हुई है ,शिक्षा व्यवस्था पर भी इसका काफी असर हुआ है|
ऐसे विपरीत परिस्थिति में सरकार को छात्रों को मदद करने के बजाय वर्तमान सरकार ने जीरो फीस की सुविधा वह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा को समाप्त करने का काम किया है जो कि दलित व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है, वहीं दूसरी तरफ पिछड़े एवं गरीब समान वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया है, समाजवादी छात्र सभा नोएडा यह मांग करती है की जीरो फीस की सुविधा एवं हर वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की बहाली तुरंत की जाय, अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाजवादी छात्र सभा नोएडा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी, इस मौके पर मौजूद मुख्य लोगों में सुमित अम्बावता गुर्जर, विजय यादव, गौरव कुमार यादव, ओमवीर यादव ,कवित गुर्जर, गौरव डेढा, स़ैकी भाटी, अजीम जैदी, आशिफ नूरानी, सतीश दायमा, वीर बहादुर, विवेक बरेला, अमित अंबावता, सतपाल यादव ,मनीष नागर ,तुषार पाल उपस्थित रहे।
Facebook Comments