शौचालय की मांग को लेकर नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
Date posted: 26 March 2021

नोएडा: आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) द्वारा ग्राम नंगली साखपुर में नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया , इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और वहां किराये पर रहने वाले निवासियों ने संस्था का साथ दिया, गौरतलब है के जेपी ग्रुप की सोसाइटी के साथ लगता हुआ यह गाँव बेहद भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है, यहीं तकरीबन एक किलोमीटर की मार्किट लगती है जहाँ ग्रामीणों, लेबर एवं पास के सेक्टर के खरीदार लगातार भ्रमण और खरीदारी करते हैं, जिनकी संख्या हज़ारों में है, छुट्टियों के दिन यह कई गुना बढ़ जाती है, लेकिन इस क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है, ग्रामीण सचिन शर्मा, आकाश, अरशद, संदीप चौहान आदि के निवेदन पर नोवरा की टीम अध्यक्ष रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष अजय चौहान की मौजूदगी में आज यहाँ निरिक्षण करने पहुंची तो पाया के वाकई पूरे क्षेत्र में खुले में शौच किया जा रहा है , नंगली साखपुर से लेकर नंगली नंगला तक एक पट्टी ऐसी भी है जहाँ सुबह सुबह लाइन से लोग खुले में शौच करते हैं , ऐसे में शहर को ओडीएफ घोषित करना बेमानी ही है।
इसके बाद वहां के ग्रामीणों और मार्किट में आने वाले लोगों से बात करने पर पाया गया के यहाँ शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और इसकी बेहद आवश्यकता है। गौरतलब है के नोवरा लगातार ग्रामीणों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही है , इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ सार्वजानिक शौचालय बनाने पर नॉएडा द्वारा आनाकानी की गई थी वहीँ इस लड़ाई के बाद अब बहुत से गाँवों में प्राधिकरण ने शौचालय बना दिए हैं। श्री तोमर का कहना है के गाँव ऐसी जगह स्थित है जहाँ यदि सार्वजानिक शौचालय पर होर्डिंग लगाकर विज्ञापन लगाया जाए तो प्राधिकरण को फ़ायदा ही होगा क्यूंकि आसपास के सेक्टरवासी रोज़ाना यहाँ आते हैं , इसके आलावा जब तक पक्का शौचालय नहीं बनवाया जाता तब तक एक कम्युनिटी शौचालय प्राधिकरण द्वारा रख दिया जाए , प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के हाथ में ‘ हमें चाहिए सार्वजानिक शौचालय’ के प्लेकार्ड पकड़े हुए थे।
Facebook Comments