राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित हुए नॉएडा के समाजसेवी रंजन तोमर
Date posted: 29 November 2021

नई दिल्ली: वर्ल्ड एनवायरनमेंट कौंसिल ( विश्व पर्यावरण परिषद् ) द्वारा नोएडा के समाजसेवी रंजन तोमर को राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मान 2021 प्रदान किया गया, इस दौरान देश विदेश से आये समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया , जिनमें दूरदर्शन के सलाहकार संपादक अशोक श्रीवास्तव , आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा के आलावा नेपाल , बांग्लादेश आदि से आये और देश के भिन्न राज्यों से आये समाजसेवी एवं पर्यावरणविद उपस्थित रहे। इस दौरान पद्मश्री विजय कुमार शाह और पासपोर्ट मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर ज्ञानेश्वर मुले आईएफएस अधिकारी मुख्य अतिथि रहे।
संस्था द्वारा आगे जानकारी देते हुए कहा के तोमर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाई गई संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं जो ग्रामीणों के अधिकारों , लोकतंत्र सशक्तिकरण एवं विकेन्द्रीकरण, ग्राम पंचायत बहाली , पर्यावरण, शिक्षा, रोड ,सड़कें आदि के लिए कार्य करती है। इसके साथ ही तोमर आर टी आई कार्यकर्ता भी हैं और हाल ही में उनके द्वारा लगाई गई आर टीई आई देश विदेश में चर्चा के केंद्र बनी थी जब उनसे शेरों, हाथियों, गैंडो , चीतों आदि के मारे जाने के आंकड़े सामने आये थे, इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय से आया जवाब भी सुर्ख़ियों में रहा था।
तोमर ने प्रयासों से एक सींघ के गैंडो को बचाने हेतु स्पेशल राइनो प्रोटेक्शन फाॅर्स लगाई गई। नॉएडा के भीतर सार्वजानिक शौचालयों की लड़ाई भी तोमर की एवं उनकी संस्था द्वारा लड़ी गई जिसके बाद शहर में रिकॉर्डतोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ ,यहाँ तक की शहर अब देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक में आता है। हाल ही में शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में कई अवार्ड प्राप्त हुए, तोमर पर्यावरण कानून में पीएचडी कर रहे हैं एवं राष्ट्रीय हरित न्यायलय एवं पर्यावरण संरक्षण में उसकी भूमिका पर शोध भी कर रहे हैं। इन्ही प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
Facebook Comments