नवनियुक्त महिला सभा अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपा
Date posted: 20 September 2021
नोएडा: नोएडा के सेक्टर 12 स्थित समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने नवनियुक्त महिला सभा अध्यक्ष सविता गुलाटी एवं अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष हाजी अली शेर को मनोनयन पत्र सौंपा।सपा जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि सदरपुर निवासी सविता गुलाटी इससे पहले महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष रही हैं उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें महिलासभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ककराला गांव निवासी हाजी अली शेर पार्टी के पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ता हैं ।इससे पहले भी वह अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव निकट है इसलिए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। आशा करता हूँ कि महिलासभा अध्यक्ष सविता गुलाटी एवं अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष हाजी अली शेर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दीपक विग, सतपाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, राहुल अवाना, उपाध्यक्ष फूल सिंह नम्बरदार, टीटू यादव, मोनिका चौहान, किरनपाल, यशवीर, रामवीर, बीरेन्द्र यादव, बाबू प्रधान, उपाध्यक्ष मोहम्मद तस्लीम सहित तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे।
Facebook Comments