उत्तर प्रदेश की सात विधान सभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी

लखनऊ:  प्रदेश के विधान सभा की 07 रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव-2020 के लिए आज अधिसूचना जारी हो गयी है। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन प्रक्रिया कोरोना महामारी के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार करायी जायेगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अमरोहा जनपद की 40-नौगांव सदात, जनपद बुलन्दशहर की 65-बुलन्दशह, फिरोजाबाद की सुरक्षित सीट 95-टंूडला (एस.सी.), उन्नाव की 162-बांगरमऊ, कानपुर नगर की सुरक्षित सीट 218-घाटमपुर (एस.सी.), जनपद देवरिया की 337-देवरिया तथा जौनपुर की 367-मल्हानी सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की इन 07 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुल 2427922 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, इसमें से 1300684 पुरूष, 1127108 महिला तथा 130 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए 1353 मतदान केन्द्र तथा 3655 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि 09 से 16 अक्टूबर तक इन सीटों पर नामांकन दाखिल किये जायेगें। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेगें। उपचुनाव  के लिए मतदान 03 नवम्बर को होगा तथा 10 नवम्बर को इसकी मतगणना होगी।

Facebook Comments