नोवरा द्वारा डीएससी एलिवेटेड रोड के लिए विधायक का जताया आभार

नोएडा:  नोवरा का एक प्रतिनिधिमंडल नॉएडा विधायक पंकज सिंह से मिला एवं उन्हें डीएससी रोड पर बन रहे एलिवेटेड रोड के लिए आभार पत्र सौंपा , गौरतलब है के कई बार इस रोड के कार्य को चलने की बात हो चुकी थी किंन्तु हर बार किसी न किसी कारण वश इसकी टेंडर प्रक्रिया रोक दी जाती थी ,जिससे इसके रास्ते में पड़ने वाले क्षेत्र खासकर ग्रामीण मार्केटों जैसे भंगेल बरोला आदि पर असर पड़ रहा था , जबकि जाम भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा था ,  नोवरा कई बार इस बाबत नॉएडा प्राधिकरण के जीएम से मिली और इस बाबत शिकायत की किन्तु कोई  खास नतीजा नहीं निकला , इसके बाद संस्था विधायक श्री पंकज सिंह से मिली और उनसे इस बाबत शिकायत की , इसके  कुछ समय बाद ही टेंडर पूर्ण कर लिया गया  और कार्य आरम्भ हो गया , जो बेहद तेज़ गति से चल भी रहा है।  इसकी कुल लागत 450 करोड़ से भी ज़्यादा होने जा रही है , जिससे आसपास के कई गाँवों और सेक्टरों को फ़ायदा मिलेगा।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नॉएडा प्राधिकरण द्वारा सार्वजानिक शौचालय नहीं बनाये जा रहे थे , प्राधिकरण यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा था के विज्ञापन का गुंजाईश न होने के कारण वहां सिर्फ कम्युनिटी टॉयलेट रखे जा सकते हैं , इस बाबत कई समाचार पत्रों में नोवरा की बात का संज्ञान लेते हुए खबर छपी , जिस विषय को लेकर भी नोवरा ने विधायक से शिकायत की थी , जिसके बाद उन्होंने कहा था के गाँवों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वीकार नहीं होगा।  जिसके बाद प्राधिकरण ने ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजानिक शौचालय बनाने शुरू कर दिए , अब कई गाँवों में लगातार शौचालय या तो बन चुके हैं या बन रहे हैं।  इस बाबत भी धन्यवाद पत्र में उल्लेख किया गया है।
संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री रंजन तोमर एवं संस्थापक सदस्य अंकित अग्गरवाल उपस्थित रहे , विधायक पंकज सिंह ने अपनी बात दोहराई के वह लगातार ग्रामीणों के हित में रहे हैं और प्राधिकरण द्वारा किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।

Facebook Comments