विधायक पंकज सिंह का नोवरा ने दिया समर्थन
Date posted: 21 January 2022
नोएडा: नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा पंकज सिंह के साथ ऑनलाइन संवाद आयोजित किया गया , इस दौरान संस्था ने आगामी चुनावों में पंकज सिंह को आधिकारिक समर्थन की घोषणा की , मीटिंग के दौरान अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की पंकज सिंह के साथ मिलकर संस्था और विधायक ने कई महत्वपुर्ण कार्य क्षेत्र के लिए करवाए हैं , जिनमें भंगेल एलिवेटेड रोड जिसके कारण कई गाँवों जैसे भंगेल ,सलारपुर और सेक्टरों का फ़ायदा होगा |
इसके आलावा कई वर्षों से गेझा रोड ,नाली सीवर सहित ठीक करवाने की मांग को पूरा करना , विधायक निधि से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करवाना हो , गाँवों में पब्लिक टॉयलेट का निर्माण हो , ओपन जिम बनवाने जैसे कार्य हो (जिन्हे पहले प्राधिकरण द्वारा सिर्फ सेक्टरों तक सीमित रखा गया था ) ,सरकारी विद्यालयों का कंपनियों के साथ सीएसआर के माध्यम से कायाकल्प हो या स्वच्छता के लिए गाँवों में किये गए कार्य हो जिनमें घर से कूड़ा उठाने की सुविधा हो जिनसे गाँवों में आमूलचूल बदलाव हुए हैं , सर्फाबाद में हाल ही में निर्मित विश्व स्तरीय स्टेडियम का निर्माण , नॉएडा स्टेडियम में विश्व स्तर की सुविधाओं का होना , गाँवो में धीरे धीरे गैस पाइपलाइन का आना , किसानों की ज़्यादातर समस्याओं का निस्तारण , कानून व्यवस्था में बेहद अच्छा काम होना , ग्रामीणों के लिए नौकरी के लिए मेलों का आयोजन होना , पार्क और खेल की सुविधाओं का हाल की बोर्ड मीटिंग में पास होना , नॉएडा आपके द्वार के माध्यम से गाँवों तक सीधा प्राधिकरण को पहुँचाना हो और कोरोना काल में जनसेवा हो , यह सब कार्य पंकज सिंह ने किये जिनके जारी रखने हेतु संस्था उन्हें समर्थन करती है।
मीटिंग के दौरान बात करते हुए पंकज सिंह ने कहा की वह पांच साल में से तीन ही साल काम ढंग से कर पाए पिछले दो सालों में कोरोना के चलते कामों में रुकावट आई लेकिन फिर भी लगातार प्रयास और काम हो रहे हैं , इस दौरान व्यापारियों और ग्रामीणों की समस्याओं को उन्होंने जल्द निस्तारित करने का भरोसा दिया , और कहा की वह कभी नहीं कहते के सभी समस्या ठीक हो गई है , लेकिन लगातार काम हो रहा है और गति से काम हो रहा है। उन्होंने यह जानकारी भी दी के गंगाजल सप्लाई पर तेज़ी से काम हो रहा है जो गाँवों को प्राथमिकता से दी जाएगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ शहरी मतदाता भी उपस्थित रहे और व्यापारियों ने भी बढ़ चढ़कर इस मीटिंग में हिस्सा लिया , उपाध्यक्ष अजय चौहान , महासचिव पुनीत राणा , सेक्टर 9 से नोवरा व्यापार संघ अध्यक्ष श्री राहुल जैन , व्यवसाई सत्यनारायण गोयल आदि , भंगेल से व्यवसाई अमित चौहान , कनिष्क त्यागी , डॉ सीताराम शर्मा , राजेंद्र कर , गेझा से व्यवसाई नितीश चौहान , मामूरा से मयंक चौहान , यदीप चौहान , चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष श्री प्रिंस शर्मा , लायंस क्लब नॉएडा के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव , अंकित अग्गरवाल , रायपुर से निपुल चौहान, बिल्लू चौहान , छलेरा से सचिन चौहान, आनंद चौहान आदि , चौड़ा से चेतन सिसोदिया पंकज सिसोदिया , अमर चौहान आदि , अधिवक्ता रविंदर चौहान , अट्टा से विकास अवाना एवं साथी , सेक्टर 99 से कीर्ति चौहान , विभोर जैन , प्रणय चावला , प्रतीक सेठी ,संदीप चौहान , निरंजन काला आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Facebook Comments