शाहपुर गाँव में नोवरा संरक्षक एवं पूर्व प्रधान ने बांटे मास्क
Date posted: 29 June 2021
नोएडा: शहर की सामजसेवी संस्था एवं 81 गाँवों के लिए कार्यरत नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) ने आज यहाँ ग्राम शाहपुर गोवर्धनपर , सेक्टर 128 में आज मास्क वितरण कार्यक्रम किया , इस दौरान संस्था के संरक्षक , शाहपुर गोवर्धनपुर के पूर्व प्रधान एवं साहित्यकार अजीत सिंह तोमर ‘बजरंगी’ द्वारा किया गया , इस दौरान राकेश चौहान एवं मोहन द्वारा अलग अलग गलियों की ज़िम्मेदारी लेते हुए मास्क बंटवाए , अध्यक्ष रंजन तोमर भी मौजूद रहे।
नोवरा संरक्षक बजरंगी ने कहा के ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क के प्रति नोवरा की मुहीम बेहद आवश्यक है क्यूंकि ग्रामीण इलाकों में बचाव सम्बन्धी प्रयास बेहद ज़रूरी हैं , कोरोना के फैलने के बाद इलाज से अच्छा है के पहले ही इसकी रोकथाम की जाए , तीसरी वेव की आशंका बेहद तीव्र है , और गाँव में प्रत्यक्ष जाकर देखने पर यह भी पता चला के बहुत से लोग मास्क और सामाजिक दूरी नहीं अपना रहे हैं , ऐसे में कोरोना से बचाव होना बेहद मुश्किल है , इसके साथ ही वैक्सीन के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए ,गाँवों में अब भी कुछ लोगों में वैक्सीन के खिलाफ भ्रांतियां हैं जिन्हे बदलना ज़रूरी है।
बजरंगी ने यह भी कहा के गाँवों में लोकतान्त्रिक हत्या कर दी गई है जहाँ पंचायत व्यवस्था न बचने के कारण गाँवों में कोरोना रोकथाम में समस्या आ रही है , पहले प्रधान एवं पंचों द्वारा समस्या के दौरान मिलकर कार्य और निर्णय लिए जाते थे जो होना अब नामुमकिन है। ऐसे में नोवरा के माध्यम से संरक्षक की भूमिका में वह लोकतंत्र की इस लड़ाई में वह संस्था का साथ देते रहेंगे।
Facebook Comments