नोवरा ने किया ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजानिक शौचालयों का औचक निरिक्षण

नोएडा: आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे सार्वजानिक शौचालयों का औचक निरिक्षण किया , जिसमें संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर , उपाध्यक्ष अजय चौहान सहित सीमित लोगों ने एक बेहद ही गुप्त तरीके से औचक निरिक्षण किया , जहाँ सबसे पहले सेक्टर 132 में रोहिल्लापुर गाँव के समीप बने शौचालय पर शाम 5 बजकर 45 मिनट पर टीम पहुंची जिसमें पाया गया के रात दस बजे तक खुलने वाले शौचालय पर ताला लगा था , इसके आलावा ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वहां पानी की टंकी का आकार बेहद छोटा है , इसके आलावा वहां सबमर्सिबल पंप की आवश्यकता है क्यूंकि पानी की सप्लाई बेहद कम प्रेशर पर आने के कारण वहां पानी कई बार चढ़ नहीं पाता  , गौरतलब है के 2 वर्ष पहले नोवरा द्वारा एक विरोध के बाद एक कम्युनिटी शौचालय वहां रखवा दिया गया था वह भी अब हटवा लिया गया है ऐसे में इस शौचालय का सुबह से शाम तक खुलना बेहद आवश्यक है।

इसके आलावा ग्राम नंगली के पास बन रहे शौचालय में यह पाया गया के सीमेंट का उपयोग ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है जिससे बिल्डिंग में जल्दी ही समस्य उत्पन्न हो सकती हैं , इसके आलावा बारिश के पानी की निकासी जो आगे की तरफ , जहाँ बड़ी नाली है वहां की जगह प्राधिकरण के ही प्लाट में कर दी गई है जिसके कारण आगे समस्या उत्पन्न होंगी।
तीसरी जगह सेक्टर 135 में ग्राम बाजिदपुर के निकट बने शौचालय में सफाई अच्छी पाई गई , इसके आलावा यहाँ पौधों आदि से भी सुंदरता बनाई गई है।  वहां एक पुरुष एवं महिला  सफाई कर्मी को कार्य करते हुए भी पाया गया।  नोवरा द्वारा निरिक्षण के पीछे मुख्य उद्देश्य सच्चाई सामने लाना था जिससे के कमियों को ठीक किया जा सके और शहर स्वच्छता रैंकिंग में नंबर एक पर आये।

Facebook Comments