अब अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी मिलेगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ
Date posted: 11 October 2021
नोएडा: अब अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया जनपद में 7852 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया अन्त्योदय कार्ड धारकों को अपना कार्ड लेकर नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाना है, जहां उनका आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा।
अन्त्योदय कार्ड धारक हर माह राशन डीलर से रियायती दर पर राशन प्राप्त करते हैं, इसलिए राशन डीलरों को भी अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया जनपद में 7852 परिवार अन्त्योदय कार्ड धारक हैं। इन परिवारों के सदस्यों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ दिए जाने के शासनादेश प्राप्त हुए हैं। शासनादेश के अनुपालन में सभी के आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के समान मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में भी हर परिवार को हर वर्ष पांच लाख तक का निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। लाभार्थी योजना से आबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।
अन्त्योदय कार्ड धारक योजना से आबद्ध अस्पतालों के अलावा किसी भी जन सुविधा केंद्र में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड पूरी तरह निशुल्क बनाया जाता है। यदि कोई कार्ड बनाने के नाम पर पैसे की मांग करे तो उसकी शिकायत सीएमओ कार्यालय में की जा सकती है।
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट की पात्रता सूची में शामिल अत्यंत गरीब परिवारों को भारत सरकार द्वारा अन्त्योदय कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड धारक परिवार को 35 किलो अनाज प्रतिमाह दिया जाता है। इन परिवारों को सरकार दो रुपये प्रति किलो गेहूं और तीन रुपए प्रति किलो चावल उपलब्ध कराती है।
Facebook Comments