नोवरा ने छपरौली में चलाया मास्क अभियान
Date posted: 26 June 2021

नोएडा: ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) द्वारा आज यहाँ ग्राम छपरौली में मास्क अभियान चलाया , छपरौली गाँव के आसपास बहुत से फ्लैट बने हुए हैं जहाँ कार्य करने वाले लोग ज़्यादातर गाँव में निवास करते हैं , यहाँ की मार्किट में बहुत भीड़ होती है एवं कई बार साप्ताहिक बाजार भी लगता है। ऐसे में यहाँ मास्क लगाने की बेहद ज़रूरत है , जो की इस गाँव में पूर्ण रूप से नहीं हो रहा था। गौरतलब है के छपरौली गाँव में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में आये थे और ग्रामीणों का हाल जाना था।
नोवरा की छपरौली शाखा द्वारा दो टीमें बनाकर मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियान बनाया , पहली टीम में राहुल चौहान ,शुभम चौहान आदि ने गाँव के भीतर मास्क बांटे जबकि निशांत चौहान एवं रिंकू चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण मार्किट में मास्क बांटे गए और लोगों को मास्क के महत्व की जानकारी दी।
संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बहुत से लोगों की जान चली गई , जो हमारे क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा आघात है ,ऐसे में हमारी लापरवाही के कारण कीमती जानों को नुक्सान न होने पाए इसलिए यह मास्क अभियान अभी चलता रहेगा , उन्होंने नोवरा की छपरौली शाखा को भी इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Facebook Comments