नोवरा: नोएडा विलेज एवं अंकुरम फाउंडेशन ने ज़रूरतमंदों को बांटे कम्बल
Date posted: 12 January 2021
नोएडा: नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन एवं अंकुरम फाउंडेशन ने आज यहाँ सम्मिलित रूप से नॉएडा के सेक्टर 135 के निकट यमुना के डूब क्षेत्र में ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरित किये , इस दौरान उन्हें मिठाई के डब्बे देकर नव वर्ष भी मनाया गया ,तकरीबन 200 परिवारों के साथ इस दौरान कम्बल और मिठाई साझा की गई। इस दौरान नोवरा की तरफ से अध्यक्ष श्री रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष अजय चौहान उपस्थित रहे , जबकि अंकुरम फाउंडेशन की तरफ से अध्यक्षा प्रिया शर्मा एवं संस्थापक दीपक शर्मा उपस्थित रहे।
गौरतलब है के नॉएडा के डूब क्षेत्र में रहने वाले यह लोग बेहद मेहनती हैं , और ज़्यादातर खेती बाड़ी अथवा फार्म हॉउस आदि में कार्य कर गुज़र बसर करते हैं , डूब क्षेत्र होने के कारण यहाँ बिजली आदि की सुविधा भी नहीं है और शहर से दूरी के कारण बहुत सी सुविधाएं उपस्थित नहीं हैं।
इस दौरान दोनों संस्थाओं द्वारा मास्क एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने का आवाहन किया और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वह क्या कर सकते हैं इसपर बातचीत की।
Regards
Facebook Comments