भारी बिजली कटौती एवं फर्जी मुकदमों के संबंध में किया एनपीसीएल का घेराव
Date posted: 22 May 2022
ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी के नेतृत्व मे क्षेत्र में भारी बिजली कटौती एवं फर्जी मुकदमों के संबंध में नॉलेज पार्क स्थित एनपीसीएल कार्यालय का घेराव किया समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एनपीसीएल के उपप्रबंधक अजयभान शर्मा को सौंपा।
इस संबंध में संगठन के सदस्य डॉ विकास प्रधान ने कहा ग्रामीण इलाकों में भारी बिजली कटौती की जा रही है कासना खानपुर सहित कई गांवों के किसान भीषण गर्मी में त्राहिमाम है चोरी के फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं कासना क्षेत्र में कंपनी के सुपरवाइजर और वीसीपी को तुरंत बदला जाना चाहिए सगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा की फिक्स बिल के नाम पर कंपनी कितना बिल लेती है उसको सार्वजनिक किया जाना चाहिए प्रदेश सरकार की तरफ से ट्रूयूवेलो के बिल आधे करने की घोषणा की है लेकिन एनपीसीएल ने अभी तक इसमें कोई छूट नहीं दी है ग्रामीण क्षेत्र में नए कनेक्शनों पर ग्रामीणों को विशेष छूट दी जाए एवं चोरी के प्रकरणों का गांव में कैंप लगाकर निस्तारण किया जाना चाहिए इस मौके पर लोकेश भाटी प्रवीण भाटी मनीष नागर पप्पी भाटी सोनू भाटी नरेंद्र भाटी जयवीर भाटी ब्रहम सिंह गिरराज भाटी अर्जुन खारी बरहमपाल खारी सजय मोहित भूरा बालमीकि प्रदीप शर्मा सोविंदर चेची सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments