नीट के केंद्रीय कोटे में भी ओबीसी एवं गरीब सवर्णों को मिलेगा आरक्षण का लाभ
Date posted: 31 July 2021
पटना: भाजपा नेता व बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति ने कहा कि मोदी है तो हर काम मुमकिन है। नीट के केंद्रीय कोटे में ओबीसी व गरीब सवर्ण को राज्यों के सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले का लाभ अब मिलेगा। देश में एमबीबीएस की कुल सीटें 84,649 हैं।50 प्रतिशत 42,324 केंद्र का है। देश में कुल सरकारी मेडिकल कॉलेज केंद्र और राज्यों को मिलाकर के 289 है।निजी क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेज देश में कुल 269 है।
हर राज्य सरकारी अपने-अपने राज्यों में ओबीसी/ईबीसी को आरक्षण कोटे में दाखिला दे रहा था, लेकिन राज्यों के मेडिकल कॉलेज में 15% सीटें केंद्रीय कोटे का था जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दाखिला मिलता था पर इस दाखिले मैं केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 27% आरक्षण ओबीसी एवं गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण का लाभ नहीं मिलता था। माननीय मोदी जी के निर्णय से अब केंद्रीय कोटे की 1713 सीटों पर ओबीसी के लिए रिजर्व हो गया जो इसी सत्र 2021-22 से लागू है। इस ऐतिहासिक फैसले के PM मोदी को लाख-लाख बधाई।
Facebook Comments