अर्नब की गिरफ्तारी पर ओमप्रकाश बोले- यूपी में जो हुआ वो इमरजेंसी था या रामराज?
Date posted: 5 November 2020
लखनऊ: रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासी हलचल शुरू हो गयी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्नब के खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत बताया है। वहीं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके ओमप्रकाश राजभर ने इस पर तंज कसा और कहा कि यूपी सरकार ने जो किया वो क्या था – इमरजेंसी या रामराज?
अर्नब गोस्वामी के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी जी की गिरफ्तारी कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है। देश में इमरजेंसी थोपने व सच्चाई का सामना करने से हमेशा मुंह छुपाने वाली कांग्रेस पुन: प्रजातंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है।
Facebook Comments