दुर्गा अष्टमी के पर दिल्ली भाजपा ने की प्रसाद वितरण एवं कन्या पूजन

नई दिल्ली:  भारतीय संस्कृति के पवित्र पर्व ‘महाष्टमी’, ‘नवमी’ और ‘दुर्गापूजा’ पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण किया एवं कन्या पूजन कर दिल्ली एवं समस्त देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि व ऐश्वर्य की कामना की। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, प्रदेश कार्यालय मंत्री हुकम सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी अनुराधा गुप्ता के साथ पहले कन्या पूजन किया। उनके चरण पखारने, पूजन, भोजन के बाद एक विशाल भंडारे की शुरुआत की। आदेश गुप्ता ने कहा कि नवरात्रों में मां की आराधना के बाद पूजा से जो सकारात्मक ऊर्जा हमें मिलती है, वह लम्बे समय तक बनी रहती है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रों में मात्र दो लोंग के जोड़े से ही व्रत रखकर एवं माता रानी की आराधना कर मानव कल्याण के लिए दिन रात प्रयत्नशील रहते हैं।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर भाजपा की, मां दुर्गा से यही प्रार्थना है कि कोरोना महामारी, जिससे संपूर्ण मानव जाति त्रस्त है उससे मुक्ति मिले और सभी स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भी आभार है जिन्होंने पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए नवंबर तक मुफ्त राशन देने की घोषणा कर हमारे गरीब भाई-बहनों को दिवाली का तोहफा दिया है।

Facebook Comments