स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं ने दिया “गंदगी भारत छोड़ो” स्वच्छता का सन्देश
Date posted: 15 August 2020
नोएडा: नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु शहर के चौराहों पर सफाई अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “गंदगी भारत छोड़ो” अभियान को साकार करने के लिए शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
संस्था के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आज संस्था के साथी शहर के अलग अलग चौराहों पर हाथों में स्लोगन और झाड़ू लेकर एकत्रित हुए और स्वच्छता अभियान चलाकर चौराहों को गंदगी से मुक्त किया।
अभियान के दौरान राहगीरों ने युवाओं के इस कार्य सराहना की। ध्रुव घोष ने कहा कि स्वच्छ तन में स्वच्छ मन का निवास होता है। सफाई होने से बीमारियों का खतरा नहीं होगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखे ताकि देश को स्वच्छ बना सकते।
इस दौरान अजय चौहान, अनमोल सहगल, सुधीर राय, विनीता चौहान, कौशल प्रताप, ध्रुव घोष, वसीम खान, चंद्रमा मद्धेशिया, सचिन गुप्ता, पुष्कर शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में योगदान दिया।
Facebook Comments