जन्माष्टमी पर बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा का वेश धर कर लोगों को लुभाया
Date posted: 1 September 2021
नोएडा: शहर में सोमवार को जन्माष्टमी पर्व की धूम रही।बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया और व्रत रखा।दिन छिपने के साथ ही घरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजन शुरू हो गया।भगवान श्रीकृष्ण में अटूट आस्था रखने वाले लोगों ने अपने घरो में छोटे बच्चों को भी कान्हा के रूप में सजाया और छोटी बेटियों को श्रीकृष्ण की सखी राधाजी के रूप में सजाया।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उल्लास पर भी इस बार कोरोना का साया रहा।
प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार मंदिरों में सोशल डिस्टेंस के साथ दर्शन हुए।इस बार पिछली साल की उपेक्षा लोग कम ही निकले और घरों में ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया।इस दौरान अपने छोटे बच्चों को सजाकर उन्होंने श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप कान्हा बनाया। बाजार में बच्चों की ड्रेस और मुकुट बांसुरी आदि की अच्छी बिक्री रही।
Facebook Comments