1 मई को केन्द्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे चंपारण में पदयात्रा
Date posted: 4 April 2021
पटना: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आगामी 1 मई को केन्द्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल की चंपारण में आयोजित होने वाली पदयात्रा के विषय में बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “अगले साल 2022 में देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं, जिसके उपलक्ष्य में प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा बीते दिनों ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का आगाज किया गया था.
यह महोत्सव भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है, जिसे अगले 75 हफ्तों तक जनभागीदारी की भावना के साथ जनोत्सव के तौर पर मनाया जाएगा. यह महोत्सव पूरे विश्व को देश की सनातन संस्कृति और बढ़ती आत्मनिर्भता से परिचित करायेगा.”
उन्होंने कहा “ इसी कड़ी में आगामी 01 मई को केंद्रीय कला संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का आगमन चंपारण में होने वाला है. इससे पहले यह कार्यक्रम 10 अप्रैल को आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना को लेकर बिहार सरकार द्वारा जारी नये गाइडलाइन के कारण तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है.”
डॉ जायसवाल ने कहा “ महात्मा गांधी के सत्याग्रह और कर्मभूमि के तौर पर विश्वप्रसिद्ध चंपारण का भारत की आजादी में महत्वपूर्ण स्थान है. बापू के आगमन के पश्चात् यहीं कुमारबाग में गाँधी सेवा संस्थान का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था. बापू की इन्हीं यादों को जीवंत करने के लिए केन्द्रीय मंत्री जी के साथ-साथ बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता, चंपारण के सामाजिक संगठन व आम लोग वृन्दावन से बेतिया-मैनाटांड़ रोड से तिरहुतिया, अवरैया चौक होते हुए बेतिया राज कचहरी तक पदयात्रा करेंगे. इसके बाद वहां एक आमसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वृन्दावन के गौरव को पुनर्बहाल करने पर चर्चा की जाएगी.”
उन्होंने कहा “ इस कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. इस आयोजन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं व आम जनता में छाया उत्साह साफ़ देखा जा सकता है. जनसहयोग से जगह जगह तोरणद्वारों और शीतल पेयों की व्यवस्था की जा रही है. हमें पूर्ण विश्वास है कि यह ऐतिहासिक पदयात्रा सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.”
Facebook Comments