किसानों के प्रदर्शन के 12वें दिन, सिंघु विरोध स्थल बना ‘मिनी पंजाब’

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सिंघु सीमा पर हरियाणा और पंजाब के किसानों का आंदोलन रविवार को 11वें दिन में प्रवेश कर गया। प्रदर्शनकारी किसान 26 नवंबर को सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे और तब से यह विरोध हर दिन बढ़ता जा रहा है। रविवार तक, विरोध स्थल एक ‘मिनी पिंड’ (गांव) प्रतीत हो रहा है।

हालांकि विरोध करने वाले किसानों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन कोई भी भूखा नहीं रह रहा है, क्योंकि कई लंगर लोगों को पेट भर रहे हैं।

Facebook Comments