आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के निजी स्कूलों में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू
Date posted: 2 March 2022
ग्रेटर नोएडा: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के निजी स्कूलों में पहले चरण की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है।आज दो मार्च से दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहला चरण दो मार्च से 25 मार्च तक चलेगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धमेंद्र सक्सेना ने बताया कि पिछले सत्र में निजी स्कूलों में आरटीई के तहत इस बार करीब 18 हजार सीट पर तीन चरण में दाखिला प्रकिया होनी है।
इस वर्ष एक हजार सीट बढ़ी है,जबकि 30 से अधिक निजी स्कूलों को इस प्रकिया में जोड़ा गया है।आरटीई के तहत पहले चरण में दो मार्च से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करने के लिए आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिला कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस बार आरटीई के तहत दाखिले के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है।इस बार पहले चरण में आवेदन दो मार्च से 25 मार्च तक होगे। दूसरा चरण दो अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगा।
Facebook Comments