पार्टी के लिये समर्पित लोगों को ही अहम जिम्मेदारी: भूपेन्द्र जादौन
Date posted: 30 November 2021
नोएडा: आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने पार्टी कार्यालय पर तीनों विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तीनों विधानसभा, नोएडा महानगर एवं ग्रेटर नोएडा महानगर के संगठन को मजबूत बनाने को कहा है उन्होंने कहा विधानसभा और महानगर में पार्टी के सभी रिक्त पदों पर पार्टी के लिये समर्पित लोगों को ही जिम्मेदारी दी जायेगी जिन लोगों पर जिम्मेदारी है किन्तु वह निष्क्रिय है काम नही कर रहे है उनकी जगह दूसरे लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
भूपेन्द्र जादौन ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने नोएडा, दादरी,जेवर तीनों विधानसभा में प्रभारी तय कर दिये है संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को इन्हें जिताने का काम करना है पार्टी संगठन के खिलाफ विधानसभा प्रभारियों के विरुद्ध काम करने वालों पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जायेगी पार्टी संगठन में अनुशासित लोगों को ही जगह दी जाएगी पार्टी में विशेष उद्देश्य से आने वाले लोगों का पार्टी में स्वागत है किन्तु कोई जिम्मेदारी उन्हें जाँच परख कर ही दी जायेगी ऐसे लोग मकसद पूरा न होने पर पार्टी को धोखा दे सकते है।जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि बैठक में संगठन विस्तार एवं फेरबदल कर नोएडा महानगर के सचिव एडवोकेट दिलीप मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया है वही अल्फा वन निवासी विवेक शर्मा को ग्रेटर नोएडा महानगर अध्यक्ष बनाया है प्रवीन नागर सचिव एवं सचिन नागर को उपाध्यक्ष जेवर विधानसभा यूथविंग एवं अमित सक्सेना को उपाध्यक्ष नोएडा विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
बैठक में नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशान्त रावत,यूथविंग जिलाध्यक्ष राहुल सेठ,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति,मुकेश प्रधान अध्यक्ष जेवर विधानसभा,नोएडा प्रभारी पंकज अवाना, दादरी प्रभारी संजय राणा,जेवर प्रभारी पूनम सिंह,उदय मलिक यूथविंग अध्यक्ष जेवर विधानसभा पूर्वांचल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शंकर चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Facebook Comments