यूपी के लिए सिर्फ योगी ही उपयोगी है बाक़ी सब अनउपयोगी हैं: लक्ष्मी नारायण
Date posted: 23 December 2021
लखनऊ: ’भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा’ में विपक्षियों पर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और महेश गुप्ता ने जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि यूपी के लिए सिर्फ योगी ही उपयोगी है बाक़ी सब अनउपयोगी हैं । जनता ने उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा पूरे प्रदेश में दंगे होते थे और अब योगी सरकार लोग यह जानते ही नहीं कि दंगे क्या होते है । एक भी दंगा योगी सरकार ने होने नहीं दिया। पिछली सरकारो में अपराधियों से जनता भयभीत रहती थी।
अब अपराधी भयभीत रहता है। गरीब को मुफ़्त राशन, मुफ़्त इलाज, बच्चों की मुफ़्त पढ़ाई, मुफ़्त गैस कनेक्शन, मुफ़्त बिजली कनेक्शन, किसानों को 6000 रुपए सालाना सम्मान निधि मिल रही है। आज प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बन चुका है। भारतीय जनता पार्टी कि जन विश्वास यात्रा होटल अतिथि से शुरू होकर छावनी विधानसभा पहुँची उसके बाद यात्रा आगरा ग्रामीण, फतेहपुरी सीकरी, खेरागढ़, शमसाबाद, बाह होते हुए टूंडला पहुँची। यात्रा का जगह जगह स्वागत भाषण,रोड शो और सभा का आयोजन हुआ।
जन विश्वास यात्रा में शामिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह और महेश गुप्ता ने कहा कि हर तरफ भाजपा की जय जयकार है। हर तरफ भव्य स्वागत हो रहा है। मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता के लिए इतना काम किया है कि जनता कभी भाजपा को भूलने वाली नहीं है। भाजपा ने देश को समृद्ध और सशक्त बनाने का काम किया है गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान सभी के लिए पार्टी ने काम किया है, जिससे हर वर्ग भाजपा के साथ है।
यात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, केन्द्रीय मंत्री सांसद एस पी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर (राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा), मंत्री डॉ जी एस धर्मेश, चौधरी उदयभान सिंह, हेमलता दिवाकर, महेश गोयल, जितेंद्र वर्मा, रानी पक्षालिका सिंह, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, अंजुला सिंह माहौर, यात्रा के संयोजक मानवेंद्र सिंह, यात्रा की सह संयोजक गामा दुबे, सह संयोजक पुष्पेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री हेमंत राजपूत, जिला प्रभारी पूनम बजाज, शिवराज सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवल तिवारी, सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।
Facebook Comments