अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित
Date posted: 22 February 2021
लखनऊ: अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को उनके कौशल विकास में वृद्धि करते हुए रोजगार के सुअवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी0सी0सी0’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थाओं/प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु आनलाईन आवेदन की व्यवस्था वर्ष 2018-19 से प्रारम्भ की गई है।
योजना का लाभ पाने के लिए सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थी द्वारा http://obccomputertraining-upsdc-gov- पद बेबसाइट पर लागिन कर अपना आवेदन करना होता है। इसके बाद आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ समस्त संलग्नकों सहित संबंधित जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना होता है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओ लेवल/‘सी0सी0सी0’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में योजना हेतु रुपये 1500 लाख का बजट प्राविधान किया गया है। ‘ओ लेवल कम्प्यूटर एवं ‘‘सी0सी0सी0’’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रदेश स्तर पर नीलिट से मान्यता प्राप्त कुल चयनित 224 संस्थाओं के माध्यम से जनपदवार चयनित लक्ष्य के सापेक्ष 8476 लाभार्थी ‘‘ओ-लेवल एवं 8699 लाभार्थी ‘सी0सी0सी0’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण इस प्रकार कुल 17175 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। माह दिसम्बर, 2020 तक इस मद में रुपये 317.85 लाख की धनराशि व्यय की जा चुकी है। वर्ष 2019-20 में कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में उपलब्ध बजट रुपये 1450 लाख से कुल 15891 प्रशिक्षणार्थियों को ‘ओ’ लेवल/सी0सी0सी0 के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान कराया गया था।
Facebook Comments