घोटाले का मौका नहीं मिलने से बौखलाया हुआ है विपक्ष: राजीव रंजन

पटना: विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ राजद-कांग्रेस के राज में बिहार में आने वाली हर आपदा में सेवा के नाम पर कैसी लूट मचती थी वह सभी को याद ही होगा. मलाई इनके नेता खाते थे और गाज अफसरों पर गिरती थी. कोरोना की आपदा देखकर भी इनके मुंह लार टपक रही होगी, लेकिन एनडीए सरकार के सत्ता में रहने के कारण इनके हाथ चवन्नी भी नहीं लग रही. यही वजह है कि इनके नेता दिन-रात सरकार को कोसने में लगे हुए हैं. ‘आपदा’ में एक बड़े घोटाले का ‘अवसर’ नहीं मिल पाने की टीस इनके बयानों में साफ़ देखी जा सकती है.”
रंजन ने कहा “ जिन जिन राज्यों में इनकी सत्ता है वहां कोरोना की कितनी भयावह स्थिति है, यह किसी से छिपा नहीं है. पूरे देश के आधे से ज्यादा मामले कांग्रेस शासित राज्यों से ही आ रहे हैं. लेकिन स्थिति पर काबू पाने की कोशिशों के बजाये इनकी सरकार ‘वसूली’ में व्यस्त है. यहां तक कि इनकी सरकारों की काहिली के कारण घर वापस लौटने को मजबूर गरीब श्रमिकों से भी ‘वसूली’ की खबरें मीडिया में तैर रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों के शव को कचड़े की गाड़ी में ढोया जा रहा है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन इनके नेताओं को केंद्र सरकार के खिलाफ खोखली बयानबाजी करने से फुर्सत ही नहीं मिल रही है.”

उन्होंने कहा “ संकट में राजनीति करने वाले इन दलों ने ही झूठ बोलकर इस भीषण गर्मी और महामारी के बीच किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर बैठा रखा है. इनके राज्यों में बीमारों को न तो अस्पतालों में बेड मिल रहे हैं और न ही समुचित इलाज. वास्तव में यह चाहते ही नहीं कि कोरोना का प्रकोप कम हो. इनकी मंशा इस महामारी को और भड़काने की है, जिससे इन्हें केंद्र सरकार को बदनाम करने के साथ-साथ अपने शासित राज्यों में कमाई का मौका मिलते रहे.”

Facebook Comments