बुन्देलखण्ड के साथ विपक्षी पार्टीयों ने किया सौतेला व्यवहार: सुरेन्द्र नागर
Date posted: 23 August 2021
झांसी: बुंदेलखंड के समथर में पीस पार्टी के महासचिव सुरेन्द्र नागर ने मुस्लिम बहनों से राखी बंधवाकर हिन्दू मुस्लिम एकता सन्देश दिया। बता दे पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर की पहल पर पीस पार्टी के नेता मुस्लिम बहनों से राखी बंधवाकर देश मे हिन्दू मुस्लिम एकता का बड़ा सन्देश देने में कामयाब रहे। पीस पार्टी देश मे शांति सद्भावना कायम कर सभी को समान देने का कार्य कर रही है।सुरेन्द्र नागर ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने अनूठी पहल करते हुये जो कार्य किया है इससे पहले वह किसी भी हिन्दू नेता ने नही किया।
इसी क्रम में आज हमने मुस्लिम बहनों से राखी बंधवा करके उनकी रक्षा का वादा किया।हम बुन्देलखण्ड में इस वचन को आगे भी निभाएंगे और हिन्दू मुस्लिम में भेद करने वाले लोगों को सही रास्ते दिखाने का कार्य करेंगे।
बुन्देलखण्ड की आवाम डाक्टर अयूब साहब व प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पीस पार्टी के साथ जुड़ रहे है।2022 के चुनाव को देखते हुये पीस पार्टी जल्द ही बुन्देलखण्ड में एक कौमी एकता सम्मेलन कराया जायेगा।जिससे पीस पार्टी को बुन्देलखण्ड में मजबूती मिलेगी।देखा जाये तो देश मे जाति धर्म की राजनीति ने ही भाई चारा खत्म किया दिया है।सभी विपक्षी पार्टीयों ने बुन्देलखण्ड के साथ सौतेला व्यवहार करके उसका शोषण किया है।पीस पार्टी प्रदेश की जनता से अपील करती है कि आने वाले चुनावों में जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने मत प्रयोग करे।पीस पार्टी अगर सत्ता आती है तो प्रदेश की जनता को समान देकर सभी को खुशहाल बनायेगी।
Facebook Comments