संसद और संविधान का अपमान कर रहा है विपक्षी दल : पीएम मोदी
Date posted: 3 August 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दल संसद और संविधान को बाधित कर उसका अपमान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोल रहे थे। भाजपा के एक सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल संसद को चलने नहीं देकर संसद और संविधान का अपमान कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने विपक्षी सदस्यों द्वारा कागज छीनने और फाड़ने की घटनाओं के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सदन में कागजात फाड़ना और फेंकना और कृत्य के लिए माफी नहीं मांगना विपक्षी दलों का अहंकार है। सूत्रों ने कहा कि टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन की “पापड़ी चाट” वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने सांसदों को चुना है।
Facebook Comments