कोरोना काल में जनसेवा का अपना किया एक काम बताये विपक्ष: राजीव रंजन
Date posted: 18 May 2021
पटना: विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि कोरोना काल में जहां केंद्र व राज्य सरकार की पूरी मशीनरी चौबीसों घंटे जनता की सेवा में लगी हुई वहीं विपक्षी दलों के सारे प्रमुख नेताओं का जमीनी स्तर पर कहीं अता-पता ही नहीं लग रहा है. इनका काम बस सरकार को कोसते हुए रोजाना दो-तीन ट्वीट करने तक ही सीमित हो चुका है. हालात यह है कि इनके शीर्ष नेताओं के विधानसभा क्षेत्रों में तो इनका पता बताने वालों की सूचना देने वालों को ईनाम देने के पोस्टर तक चिपक चुके हैं, इसके बावजूद यह लोग कोरी बयानबाजी से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इनके बयानों को देखें तो ऐसा प्रतीत होगा मानों जनता की चिंता में यह रोजाना दुबले हुए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में उनका मकसद सरकार को बदनाम करके अपनी सतही राजनीति चमकाना भर है. उन्हें हमारी चुनौती है कि इस आपदा काल में जनसेवा के लिए किया अपना एक भी काम गिनाएं नहीं तो यह मान लें कि संकट में जनता की सहायता करना उनके बूते से बाहर है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह दल चाहे लाख छाती पीट लें लेकिन हकीकत यही है कि जो नेता खुद को जिताने वाले अपने क्षेत्र की जनता का नहीं हो सकता, वह पूरे बिहार के लोगों की मदद क्या ख़ाक करेगा. अगर उन्हें वास्तव में जनता की चिंता होती तो इस संकट की इस घड़ी वह अपने घरों में दुबके रहने के बजाये कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग कर रहे होते. और कुछ नहीं तो यह लोग ट्विटर के माध्यम से ही लोगों का मनोबल तो जरुर ही बढ़ा सकते थे. लेकिन आपदा में राजनीतिक अवसर तलाशने वाले इन दलों के बयान बहादुर नेता उल्टा झूठ और अफवाह को बढ़ावा दे कर भय और भ्रम का वातावरण तैयार करने में अपना पसीना बहा रहे हैं. इन्हें लग रहा है कि जो काम इनकी इतने वर्षों की ओछी राजनीति नहीं कर सकी, वह काम कोरोना का संकट कर देगा. यह लोग जान लें बिहार की जनता सब समझती है और एक बार फिर वक्त आने पर इन्हें माकूल जवाब जरुर देगी.
Facebook Comments