कृषि कानूनों पर जनता को बरगलाना बंद करे विपक्ष: राजीव रंजन
Date posted: 17 December 2020
पटना: कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ यह किसी से छिपा नहीं है कि जिन कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी आज जनता को गुमराह कर रहे हैं, कल तक यह खुद इसकी पैरवी कर रहे थे. लेकिन आज राहुल गांधी की देखा देखी यह सभी इस कानून पर लगातार झूठ बोल जनता को बरगलाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
यह दिखाता है कि कांग्रेस से बड़ी पलटीमार पार्टी आज पूरे देश में नहीं है. इन्होंने केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए जनता और देश की भलाई के लिए किए जाने वाले सारे कार्यों पर झूठ बोल कर जनता को डराने और भड़काने की आदत सी बना ली है.”
श्री रंजन ने कहा “ वास्तविकता यही है कि इन कृषि कानूनों से न तो किसी की जमीन जाने वाली है और न ही इससे एमएसपी पर कोई फर्क पड़ने वाला है लेकिन इससे उनकी आय दुगनी करने में काफी मदद मिलने वाली है. इन कानूनों से देश के कई हिस्सों में किसानों को फायदा मिलना शुरू हो गया है. तकरीबन 10 कृषि संगठन सरकार से मिलकर इसके समर्थन में अपनी आवाज भी उठा चुके हैं. इसके बावजूद इसका विरोध कर कांग्रेस ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस को किसानों की आय बढ़ाने से कोई मतलब नहीं.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ कांग्रेस के नेता सीएए की ही तरह इस महत्वपूर्ण कानून को भी राजनीति की भेंट चढ़ा देना चाहते हैं दरअसल यह चाहते ही नहीं कि जिस बिचौलिया तन्त्र को इन्हों दशकों तक पाल-पोस कर बड़ा किया है, उसे किसी भी तरह की हानि पहुंचे. यही वजह है कि आज यह इन कानूनों पर झूठ बोल कर चोरी और सीनाज़ोरी कर रहे हैं.”
Facebook Comments