“बेहतर”समाज सेवी संस्था द्वारा1100 बेटियों के जन्म की ख़ुशी में”कुड़ियां दी लोहड़ी”का आयोजन
Date posted: 7 January 2019
नई दिल्ली, 07 जनवरी 2019: दिल्ली के “बेहतर” समाज सेवी संस्था द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान एवं लड़कियों के सशक्तिकरण एवं उनके समानअधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में अभियान का हिस्सा बनने के लिए “कुड़ियां दी लोहड़ी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को लाल किला मैदान के सामने किया गया। जिसमे सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
2018 में पैदा हुई 1100 बेटियों के जन्म की ख़ुशी में “कुड़ियां दी लोहड़ी” का आयोजन किया गया। इनमे ना केवल दिल्ली से, बल्कि कनाडा, यूएई से भी लोगशामिल हुए। सभी 1100 नवजात बच्चियों के परिवार वालों को लोहड़ी की बधाई के साथ उपहार भी दिए गए।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी आदरणीय श्री श्याम जाजू जी ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया और सभी परिवार वालों को लोहड़ी कीबधाई देते हुए कहा कि बेटियों को भी समान सुविधाएँ और अधिकार मिलने चाहिए तभी समाज की तरक़्क़ी संभव है।
श्री श्याम जाजू ने बेहतर एनजीओ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज में समरसता बनाने का यह एक बहुत अच्छा उदाहरण है।
इस अवसर पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय श्री तरुण चुग जी ने “कुड़ियाँ दी लोहड़ी” मनाने के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने भारत केपौराणिक इतिहास में स्त्री के गौरव और महिमा का उदाहरण देते हुए उसे आज के संदर्भ और वातावरण से जोड़ने और प्रेरणा लेने की बात की।
2014 में स्थापित “बेहतर” संस्था की श्रीमती ममता नागपाल ने बताया कि “बेहतर” समाज सेवी संस्था हर साल बेटियों के पैदा होने पर “कुड़ियां दी लोहड़ी” काआयोजन कर रही है। इसका मकसद है कि समाज में यह सन्देश दिया जा सके कि बेटियां आज किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। 2018 में भी “बेहतर” संस्था द्वारा251 बेटियों के जन्म की ख़ुशी में “कुड़ियों दी लोहड़ी” का आयोजन किया गया था।
श्रीमती ममता नागपाल ने कहा कि आज जब बेटियां किसी भी तरीके से बेटों से कम नहीं हैं तो उन्हें भी परिवार और समाज में बराबर का प्यार, मान-सम्मान मिलनाचाहिए। उनके पैदा होने पर भी उसी तरह खुशियां मनाई जानी चाहिए जैसे की बेटों के पैदा होने पर। “बेहतर” संस्था के इस प्रयास को समाज के सभी वर्गों के लोगों कासहयोग और समर्थन मिल रहा है।
श्रीमती ममता नागपाल ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार बेटियों और औरतों को ध्यान में रख कई काम कर रही है।लड़कियों और महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं जिनमे “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, “उज्जवलायोजना”, “मुद्रा योजना” आदि शामिल हैं।
“बेहतर” संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर काम कर रही है।
Facebook Comments