सैक्टर निवासियों की समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन
Date posted: 4 December 2021
नोएडा: सैक्टर निवासियों की समस्याओं को लेकर सीमा सिन्हा एवं कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में सैक्टर-55 निवासियो ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।जिसमे कम्यूनिटी सेंटर के बूकिंग के माध्यम से व्यापरिकरण एवं निवासियों को होने वाली परेशानियों से लोगो को अवगत कराया गया।सरकारी संसाधन कम्यूनिटी सेंटर का दुरोपयोग , खोड़ा निवासीयो एवं अवांछित व्यक्तियों की बूकिंग करना एवं बरातियों द्वारा नियमो का ऊलंघन करना , जैसे ऊँची आवाज मे गाना बजाना , पटाखे जलाना , बंदूक चलाना , घरो के सामने पार्किंग करना एवं खुले मे शराब पीना, अश्लील तरह से डांस करना। घरों के आसपास शौच करना।
सैक्टर 55 मे रडिसोन होटल से भी सामाजिक कार्यक्रम के समय आने वाली ऊँची आवाज मे गाने बजने के ऊपर भी प्रकाश डाला गया।कार्यक़म के समय घर से बाहर निकलना बढ़ा मुश्किल होता है।महिलाओं, बहन बेटियों को घर से बाहर निकलते समय अप्रिय घटना का भी भय रहता है।बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित रहती है।बुजर्गो को बड़ी दिक्कत का सामना काना पड़ता है। घरों के सीसे हिलने लगते है , इन सभी मुश्किलों से जनता को रूबरू करने का प्रयास किया गया।
सैक्टर-55 निवासियों ने ये मांग की है प्रशाशन इसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए सभी पुरानी बुकिंग कि जाँच करे और नियमो का पालन करने का आदेश दे।प्रेस वार्ता मे सीमा सिन्हा, कुलदीप शर्मा , मुक्ता गोयल ,विद्या रावत, उमा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, विजया सिंह पवन सिंह रहे।कुलदीप शर्मा ने बताया कि सेक्टर निवासी दिनेश पाठक ,तरुण चौधरी, मनोज टंडन, पवन सिंह रघुवसी, मुक्ता गोयल, शेल माथुर, लक्मन प्रशाद, निर्मल गोयल, आर एच् सिंह, दीपांशु आहूजा ,मनोज शर्मा तरुण चौधरी ,ममता शर्मा, शालनी शर्मा, काशिका चौधरी,प्रोफेसर आर्य , कैप्टन मेहरा , एवं बी पी चौहान अत्यधिक परेशान है ।
Facebook Comments