महिला क्रिकेट मैच के ओपेन ट्रायल के लिए आयोजन समिति का हुआ गठन
Date posted: 17 December 2021

पटना: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू द्वार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर आयोजित चार दिवसीय महिला क्रिकेट मैच हेतु 18 दिसंबर को आयोजित ओपेन ट्रायल के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया ।
शाखा मैदान राजेंद्र नगर पटना में आयोजित ओपन ट्रायल हेतु प्रदेश प्रवक्ता वेणुगोपाल सिन्हा को कार्यक्रम संयोजक, सुमित झा को सह संयोजक, रंजीत सिंह को ग्राउंड प्रभारी, सुमित शर्मा एवं पटना महानगर की टीम को ग्राउंड व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है । वहीं सौरव चक्रवर्ती, आशीष सिन्हा एवं राजीव कुमार को चार दिवसीय मैच हेतु महिला खिलाड़ियों के सिलेक्शन हेतु बनाए गए सिलेक्टर कमिटी की जिम्मेदारी दी गई है ।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू ने बताया की आयोजन समिति के गठन से ओपेन ट्रायल का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा सकेगा और इससे बिहार के प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान होगा ।
Facebook Comments