राष्ट्रीय खेल दिवस व ध्यानचंद जयंती पर “खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम” का आयोजन

नोएडा: राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर व हॉकी के जादूगर रहे मेजर ध्यानचंद जयंती पर  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार नोएडा महानगर टीम व छात्र सभा नोएडा महानगर ने नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग की अध्यक्षता व छात्र सभा नोएडा महानगर अध्यक्ष अतुल यादव के नेतृत्व में”खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम”का आयोजन स्टार क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 122 में किया।

जिसमें प्रमुख रूप से  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी सम्मिलित हुए।जिसमें प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया और कहा कि आज भाजपा सरकार में खिलाड़ी पूरी तरह उपेक्षित हैं।उनकी प्रतिभा के साथ सही न्याय नहीं किया जा रहा है, समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर प्रत्येक खिलाड़ियों का उचित सम्मान किया जाएगा और प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण वह सरकारी नौकरी में वरीयता एवं जिला, प्रदेश वह राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।

वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि पिछली समाजवादी सरकार में सरफाबाद गांव में व नोएडा सेक्टर 21a स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया  गया।जिसमें क्रिकेट के अलावा और कई तरह के खेलों का भी आयोजन होता है, और हमेशा खिलाड़ियों को उचित सम्मान दिया गया।वहीं नोएडा महानगर छात्र सभा के अध्यक्ष अतुल यादव ने कार्यक्रम में सम्मिलित सारे खिलाड़ियों का सम्मान किया और कहा कि नोएडा शहर से ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी है जिन्होंने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम ऊंचा करने का काम किया है।खिलाड़ी सम्मिलित हुए उसमें सुदेश कुमार वह घोटा यादव बॉडी बिल्डिंग से रोहित यादव और उनकी पूरी टीम वेटलिफ्टिंग से विदेश व विकास रेसलिंग से विशाल व गुल्लू जेवलिग थ्रो से शूटिंग से सुमित ,मोहित यादव और उनकी पूरी टीम कबड्डी से दीपक यादव व उनकी पूरी टीम क्रिकेट से बहादुर व उनकी पूरी टीम बॉक्सिंग से।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक विग, सुनील चौधरी, संजीव पुरी, विपिन अग्रवाल, गौरव चाचरा,  सुनीता शारदा , बाबूलाल बंसल,अतुल यादव, सोनिया, रोजी, रेशपाल अवाना, विजयपाल यादव,योगेश भाटी, गौरव कुमार यादव ,गौरव सिंगल ,सुमित अंबावता ,कवित गुर्जर, अनिल पाल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Facebook Comments