वाराणसी के हस्तशिल्पियों की कुशलता एवं दक्षता में वृद्धि के लिए कार्यक्रमों का आयेाजन
Date posted: 30 December 2020

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी के हस्तशिल्पियों की कुशलता एवं दक्षता में वृद्धि करने एवं औद्योगिक विकास को गति देने के लिए आगामी 04 जनवरी को जनपद वाराणसी के दीन दयाल हस्त कला संकुल, बड़ा लालपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन किया जायेगा। जियो-ग्राफिकल इन्डीकेशन (जी0आई0) से जुड़े हस्तशिल्पियों को टेक्निकल एवं स्किल ट्रेनिंग देने के साथ ही अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही टूलकिट भी वितरित किये जायेंगे।
यह जानकारी सू़क्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जी0आई0 उत्पाद से जुड़े 600 हस्तशिल्पियों को साफ्ट स्किल ट्रेनिंग एवं 2000 हजार हस्तशिल्पियों को टूलकिट दिये जायेंगे। इसके साथ ही 84 हस्तशिल्पियों के लिए डिजाइन एवं पैकेजिंग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त जी0आई0 उत्पादों हेतु डिजाइन एवं तकनीकी वर्कशाप का आयोजन होगा तथा टेक्निकल ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत 510 कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा।
सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र के जी0आई0 उत्पादों को बेहतर ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग के जरिए निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इण्डियन इन्स्टीट्यूट पैकेजिंग मुम्बई द्वारा जी0आई0 उत्पादों की पैकेजिंग गुणवत्ता एवं डिजाइन में सुधार कर उत्पादों को निर्यातमुखी बनाने के उद्देश्य से जनपद वाराणसी सी0एफ0सी0 स्थापित कर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इस सबंध में भारतीय पैकेजिंग सस्थान द्वारा वैश्विक बाजार की मांग के अनुरूप जी0आई0 उत्पादों की आधुनिक पैकेजिंग से संबंधित ट्रेनिंग का शुभारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर 209 हस्तशिल्पियों, ट्रेडर्स तथा स्टेक होल्डर्स को पैकेजिंग, उत्पाद के डिजाइन विकास की ट्रेनिंग दी जायेगी। प्रशिक्षण में वाराणसी के जी0आई0 हस्तशिल्पियों के उत्पादों की पैकेजिंग की आकर्षकता में वृद्धि होगी एवं निर्यात में बढ़ावा मिलेगा। इससे जनपद के हस्तशिल्पी, व्यापारी, निर्यातक एवं स्टेक होल्डर्स लाभान्वित होंगे।
Facebook Comments