देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा केस, 387 की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 26,382 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 99,32,547 हो गई। इसी दौरान देश में कोविड-19 से 387 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,44,096 पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परियाण कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को ये आंकड़े जारी किए। अभी तक देश में 94,56,449 मरीज ठीक हो चुके हैं जिसमें पिछले 24 घंटों में 33,813 मरीज शामिल हैं। देश में फिलहाल 3,32,002 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी रेट 95.21 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।

Facebook Comments