स्वामित्व योजना देश में लायेगी आर्थिक क्रांतिः मंगल पांडेय
Date posted: 11 October 2020

पटना: स्वामित्व योजना की शुरूआत होने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह ऐतिहासिक पहल देश में आर्थिक क्रांति लायेगी। डिजिटल संपत्ति कार्ड से न सिर्फ ऐसे लाभार्थी को बैंक से लोन लेने में आसानी होगी, बल्कि अन्य वित्तीय सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।
स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत के उन्नयन की दिशा में कारगर कदम साबित होगा। स्वामित्व का रिकार्ड स्वामी और सरकार के पास भी होगा और ग्रामीण अपनी भू- संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग करने के अधिकारी होंगे। इससे बिहार आत्मनिर्भर की ओर भी बढ़ेगा और लोग आर्थिक रूप से संपन्न होंगे। इससे गांवों में जमीन और संपत्ति को लेकर होने वाले विवाद पर अंकुश लगेगा और इसमें कमी भी आयेगी।
Facebook Comments