जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
Date posted: 10 August 2020

जम्मू: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा पर फिर से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “सुबह लगभग 10.15 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार दाग कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।”
प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है”। रविवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था और दो को घायल किया था।
बता दें कि इस साल अब तक पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर किए गए 2,720 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 23 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।
–आईएएनएस
Facebook Comments