18 अक्टूबर की महापंचायत की तैयारी के लिए आज गांव तुगलपुर में हुयी पंचायत
Date posted: 12 October 2021

नोएडा: उत्तर प्रदेश के महासचिव बनने पर चौधरी पवन खटाना का फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर तुगलपुर के ग्राम वासियों ने स्वागत किया और भगत सिंह चेची ने कहा आगे पंचायत की तैयारी के लिए 50 ट्रैक्टर एवं 400 किसान एवं मजदूर देने का वादा किया जो कंधे से कंधा मिलाकर आने वाली 18 अक्टूबर को युवाओं को रोजगार, किसानों का 64 परसेंट मुआवजा एवं किसानों की आबादी का निस्तारण 10 परसेंट के प्लॉट एवं गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर आने वाली 18 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन तीनों प्राधिकरण के खिलाफ महापंचायत करेगी।कार्यक्रम में पवन खटाना, धीरज प्रधान,भगत सिंह, रविंद्र भाटी, सुनील प्रधान,प्रमोद सफीपुर, राजे प्रधान,अंकुर शर्मा,इंद्रेश अजीत,चेची अजीपाल,नंबरदार सुंदर खटाना, संदीप खटाना, चंद्रपाल बाबूजी, नवनीत खटाना आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Facebook Comments