दिल्ली में मरीज आक्सीजन की कमी के कारण मर रहे हैं: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज फिर दिल्ली के बत्रा अस्पताल में आक्सीजन की कमी के चलते 8 मरीजों की मौत पर दुख जताया है और कहा है कि दिल्ली शर्मसार है कि संकट के दस दिन बाद भी आज तक राजधानी दिल्ली में मरीज आक्सीजन की कमी के कारण मर रहे हैं।

श्री गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने एक ओर ना तो आज तक दिल्ली को मिला आक्सीजन का अतिरिक्त कोटा उठाना शुरू किया है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने दिल्ली में अनेक आक्सीजन के निजी प्लांट अधिग्रहित किये पर उनके आक्सीजन के वितरण की कोई ठीक व्यवस्था नहीं की है। केजरीवाल सरकार की इसी लापरवाही के चलते अस्पतालों मे भर्ती मरीज हों या होम आईसोलेशन के मरीज सभी के लिये आक्सीजन संकट बना हुआ है।
आदेश गुप्ता ने कहा है कि जहाँ आक्सीजन की कमी तो जग जाहिर है ही मेरी जानकारी अनुसार दिल्ली सरकार अपने बड़े अस्पताल लोक नायक एवं जी.टी.बी. में तो अतिरिक्त गैस लाने के लिये आक्सीजन सिलेंडर तक नहीं हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि केजरीवाल सरकार अविलंब दिल्ली की आक्सीजन वितरण स्थिति पर श्वेत पत्र रखे।

Facebook Comments