पटना ने भोजपुर को हराकर (महिला/पुरुष) एकदिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का बना चैंपियन
Date posted: 4 February 2021
पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के द्वारा आज अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की 70वीं जयंती के अवसर पर एकदिवसीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पटना के मोइनुल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 4 टीमों (2 महिला/2 पुरुष) ने भाग लिया। कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव एवं प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में पटना ने भोजपुर को 15-13 से एवं पुरुष वर्ग में पटना ने भोजपुर को 26-23 जीत लिया। वहीं बेस्ट प्लेयर महिला का अवार्ड पटना की स्नेहा, तो बेस्ट गोलकीपर महिला का अवार्ड भोजपुर के अर्पिता को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर पुरुष का अवार्ड पटना के नीतीश कुमार और बेस्ट प्लेयर पुरुष का अवार्ड भोजपुर के अनीष को दिया गया। इस कार्यक्रम में उदयीमान खिलाड़ी के तौर पर अन्नी कुमारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ बहुत ही अच्छा काम कर रहा है। क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्य से खिलाड़ियों में उत्साह है और देखकर अच्छा लग रहा है कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ निरंतर खिलाड़ियों के उत्थान के लिए काम कर रहा है। उक्त अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा खेल एवं खिलाड़ियो के हित मे जो कार्य किया जा रहा है वो सराहनीय है उन्होंने ग्रामीण खेलो को भी बढ़ाने के लिये भी बात की। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव स्वागत भाषण सह संयोजक बीरेंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश सह-संयोजक एवं मुख्यालय प्रभारी राजेश यादव, बीरेंद्र कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, वेणुगोपाल सिन्हा, सुमीत श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रभारी जे.पी.मेहता, कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश, प्रदेश कार्यालय मंत्री समरेश मिश्रा, अखिलेश सिंह लुलन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित कुमार, प्रकाश आनंद, रमेश गुप्ता, पटना महानगर संयोजक सुमित शर्मा, पटना ग्रामीण शंकर गुप्ता, पटना महानगर प्रवक्ता संजय गुप्ता, डॉ. रविशंकर,पटना जिला के खेल अधिकारी संजय कुमार,हैंडबाल के महासचिव वी के शर्मा,हैंडबाल अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू सिंह,कनक सिंह,शालिनी सिन्हा, कृष्णा जी बिहार राज्य बैडमिंटन बॉल के महासचिव गौरीशंकर जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।
Facebook Comments