12774 किसानों को लाभान्वित करते हुए 7729.04 लाख रूपये का किया गया भुगतान
Date posted: 19 December 2020
लखनऊ: राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी उपज का उचित एवं लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1850 रूपये प्रति कुंन्तल की दर से मक्का खरीद करते हुए अब तक 56552 मीट्रिक टन खरीद की गयी है। इस योजना से अब तक 12774 किसान लाभान्वित हुए हैं और किसानों को करीब 7729 लाख रूपये का भुगतान आर0टी0जी0एस0/ पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 2244.37 मीट्रिक टन मक्का खरीद हुई है। मक्का खरीद हेतु 110 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें से 108 केन्द्रों में खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत एक लाख मीट्रिक टन मक्का खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष 56.55 प्रतिशत खरीद हुई है।
Facebook Comments