पश्चिमी यूपी में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करके अन्य पार्टीयों के लिए मुसीबत बन सकती है पीस पार्टी
Date posted: 17 August 2021
नोएडा: नोएडा के बादलपुर गेस्ट हाउस में पीस पार्टी के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने की।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि पीस पार्टी के द्वारा चलाया जा रहा महत्वपूर्ण अभियान भारत बचाओ संविधान बचाओ के साथ ही पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गौरव प्रदेश की मांग को भी पेश करेगी।
उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में आने वाले दिनों में पीस पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।देश मे सब से अधिक अत्याचार मुस्लिम दलित व पिछडो के साथ हो रहा है।चाहे वह कानपुर हो या कनौज या फिर उत्तर प्रदेश का कोइ अन्य जिला।इन कार्यों के लिए सरकार ने कुछ गैर सामाजिक लोगो पन्हा दे रखी जो किसी भी धर्म व जाति पर गलत टिपणी करते है।जो हमारी पार्टी कतई भी बर्दाश्त नही करेगी।
इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर सांगवान,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवराज सिंह पंवार,प्रदेश सचिव नइम मंसूरी,किसान मोर्चा के प्रदेश सचिवरियाजुद्दीन सैफी,ओमप्रकाश क्राँतिकारी, सुरेंद्र भाटी, सानू प्रधान,मनीषा गौतम, विनोद भाटी,रामफल साख्य,नेमचंद जखटव,हखजी आबिद फिरोज खिन, सलीम सैफी,एस पी सिंह कर्दम,व गौतमबुद्ध नगर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष फखरुद्दीन मेवाती मौजूद रहे।
Facebook Comments