कलीम सिद्दीकी की रिहाई को लेकर पीस पार्टी ने चलाया जन सम्पर्क अभियान
Date posted: 25 October 2021

दादरी: मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई को लेकर जन सम्पर्क अभियान चलाने के लिए पीस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर की अध्यक्षता में दादरी स्थित कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई को लेकर जन सम्पर्क अभियान चलाने व आंदोलन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई।इस मौके पर एक अन्य पार्टी महान समतावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर इतवारी लाल साख्य ने मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई के लिये अपना पूरा समर्थन पीस पार्टी को दिया।
बताते चले कि डॉक्टर इतवारी लाल साख्य एक जमीन से जुड़े नेता है जो मान्यवर कांशीराम के मिशन के साथी भी रहे हैं।ये कासगंज उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।इन्होंने मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुये उनके समर्थन में पीस पार्टी को अपना समर्थन दिया।
मीटिंग में निर्णय लिया कि जन सम्पर्क बढा़कर आंदोलन को बड़ा किया जायेगा।इस मौके पर पीस पार्टी जिला गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष फखरुद्दीन मेवाती ,रामफल साख्य, नेमचन्द जाटव ,शिवम साख्य, तिलक सिंह साख्य नेताजी, शहाबुदीन सैफी, गुलजार सैफी ,पवन नागर आदि ने अपने विचार रखे।
Facebook Comments