प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को उजागर करेगी पीस पार्टी: संजय गुर्जर

नोएडा: प्रदेश सरकार की गलत नीतियों व जनता को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने के लिए पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से सम्पूर्ण स्वराज यात्रा की शुरुवात की।नाेएडा स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने बताया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में आज शुरु हुयी सम्पूर्ण स्वराज यात्रा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जायेगी।

सम्पूर्ण स्वराज यात्रा के माध्यम से पीस पार्टी के कार्यकर्ता जनता को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करके प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के बारे में बतायेगें।संजय गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश की जनता को एक बार फिर गुमराह करने की कोेशिश करते हुये कहा कि अलीगढ़ कभी तालों से घरों-दुकानों की सुरक्षा करता था लेकिन अब डिफेंस कॉरीडोर के बाद वह रक्षा उत्पादों से देश की रक्षा करेगा।ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार  नोट बन्दी के बाद ताला बन्दी का भी इरादा है ।वैसे भी जनता तो पिछले दो सालों से ताला बन्दी ही झेल रहा है।
वही दूसरी विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर सरकार को  साढ़े चार सालों में राजा महेंद्र प्रताप की याद आई है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय के वोटो को साधने के लिये इस तरहा की घोषणा कर रहे है।लेकिन इनको पिछले नौ महीने से कृषि बिलों का विरोध करने किसान  दिल्ली के बोर्डरों पर पड़े हुये दिखाई नही देते।तीनो बिलो को समाप्त ना करके ये सरकार जनता को मूर्ख बनाकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने चाहती है।जो अब फिलहाल सम्भव नही क्योंकि क्लता सरकार की कथनी और करनी को समझ चुकी है।मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि अगर इस सरकार से छुटकारा चाहते हो तो पीस पार्टी के साथ मिलकर बगैर भेदभाव की सरकार का गठन करे।

Facebook Comments