पिछड़ा सम्मेलन करके पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछड़ों को एकजुट करेगी पीस पार्टी

नोएडा: आगामी विधानसभा चुनावों में पिछड़ों को एकजुट करने के लिए पीस पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछड़ा सम्मेलन करेगी।यह बात पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने  बादलपुर गेस्ट हाउस में पार्टी की मीटिंग के दौरान कही।जिस की अध्यक्षता करते हुए पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि आज देश में सब से ज्यादा अगर शोषण किसी का हो रहा है तो वो पिछडो, दलितों और मुस्लिमो का हो रहा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए पीस पार्टी ने निर्णय लिया है शाहजहांपुर के कटरा में पिछडो का सम्मेलन आयोजित करके उनको एक जुट किया जाये।इस कार्यक्रम को बड़ा कार्यक्रम बनाने के लिये पीस पार्टी बड़े समीकरण तैयार कर के सफल कार्यक्रम करके प्रदेश में बड़ा मेसेज देगी कि पिछडो का सम्मान व अधिकार सिर्फ पीस पार्टी में ही सुरक्षित है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है,थाने सरकार चला रहे है,अधिकारियो का जनता से बात करने का अंदाज गैर जिम्मेदाराना है। कही दलित प्रधान के कुर्सी पर बैठने पर कुर्सी को धोया जाता है,कही मुस्लिम समाज के लोगो को गोलियों से भूना जाता है। पिछड़ी जातियों के कुछ लोग भाजपा जैसी पार्टी में किसान मोर्चा व बीजेपी के विभिन्न प्रकोष्ठों में खुश होकर बीजेपी की गुलामी में लगे है जबकि पिछड़े वर्ग का अगर कही सम्मान है तो केवल पीस पार्टी में है।
लोगो को सही रास्ते पर आकर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डाक्टर अयूब सर्जन साहब के नेतृत्व में आना होगा नही तो ये सरकार सभी का शोषण करती रहेगी आज विषय जाति- धर्म नहीं है बल्कि देश बचाना पहला मकसद है। पन्द्रह प्रतिशत लोग 85 प्रतिशत लोगो को गुलाम बनाने की फिराक में है जो किसी भी कीमत पर सफल नही होने दिया जायेगा। इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर सांगवान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश पीस पार्टी के अध्यक्ष शिवराज सिंह पंवार, सुमित नागर रियाजुदीन सेफी, सानू प्रधान अजमुददीन आदि पीस पार्टी के नेता मौजूद थे।

Facebook Comments