महेंद्र सिंह भाटी की पुण्यतिथि पर पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा: पूर्व विधायक महेंद्र सिंह भाटी की 29 वीं पुण्यतिथि पर पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दादरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें महेंद्र सिंह भाटी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई और फल वितरित किए गए।इस दौरान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि महेंद्र सिंह ने अपने जीवन में सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से किया,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

आगे उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर 1992 का दिन गुर्जर समाज ही नही तमाम पिछड़ी जातियों के लिये एक काला दिन था।जिस दिन मजलूम, गरीब,किसान और मजदूरों के मसीहा व गुर्जर समाज के जनप्रिय नेता पूर्व विधायक महेंद्र सिंह भाटी की दादरी फाटक पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी थी। महेन्द्र भाटी दादरी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे और उनकी गिनती जनता दल के बड़े नेताओं में  होती थी।उनकी लोकप्रियता को देखते हुये प्रधानमंत्री वीपी सिंह के कहने पर महेन्द्र भाटी को जनता दल का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही थी।

जिसके बाद वो मुख्यमंत्री पद के सशक्त दावेदार होते।महेंद्र भाटी की लोकप्रियता और बढ़ते कद को देखकर विरोधी परेशान थे।इसी कारण विरोधियों ने दादरी फाटक पर उनकी गोलियां बरसाकर हत्या करवा दी गयी। श्री गुर्जर ने बताया कि स्वर्गीय भाटी जी ने समाज में राजनीतिक कार्यकता पैदा किये और समाज के लोगो को टिकट देकर विधायक बनाया।दलित पिछड़े व मुस्लिम सभी को उन्होंने हमेशा सम्मान दिया व उनके अधिकारों के लिये सघर्ष करते रहे।

खासकर गुर्जर समाज के लोग उस राजनीतिक योद्धा की शहादत को भूलते जा रहे हैं लेकिन सच यह है कि जो जाति समाज और अपने पूर्वजों के स्वर्णिम इतिहास को भूल जाती है वो जाति नष्ट हो जाती है। स्वर्गीय भाटी जी के सपनों को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। “बड़े शौक से सुन रहा था जमाना तुम्ही सो गये दास्ताँ कहते कहते”! इन शब्दों के साथ स्वर्गीय भाटी जी को हार्दिक श्रद्धांजलि व शत शत नमन ।

Facebook Comments