कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक: नव ऊर्जा युवा संस्था

नोएडा: नव ऊर्जा युवा संस्था के युवाओ ने सेक्टर 94 स्थित शवदाह गृह के समीप लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। अभियान का शुभारंभ सचिव अनमोल सहगल ने किया। जागरूकता अभियान के दौरान युवाओं ने हाथों में स्लोगन लिखें होर्डिग और पोस्टर थामे लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहने व सावधानियां बरतने का संदेश दिया।
 इस दौरान मास्क तथा साबुन वितरण किया।
संस्था के सदस्यों ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए घर के आसपास की गंदगी को तत्काल दूर करने को कहा। अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें। बचाव ही इसका उपाय है। मास्क का प्रयोग करें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें। गर्म पानी ही पिएं। संस्था के युवा टोली बनाकर हर नोएडा के हर ग्राम एवं बस्तियों में जाएं और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हम सभी जहां हैं उसी जगह को सुरक्षित रखें।

इस मौके पर दीपक चौधरी, अनमोल सहगल, चन्द्रमा मद्धेशिया, दीपक कनौजिया, सुरेंद्र सिंह, राज मंडल, ध्रुव घोष, सूरज सिंह, पुष्कर शर्मा, सचिन गुप्ता, मनवीर त्यागी, दीपेश राणा, जुगल सिंह, इरसाद खान आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments