कोरोना काल में पर्यावरण बचाने के लिए आगे आए लोग, लगाए पौधे
Date posted: 22 April 2021
नोएडा: कोरोना संक्रमण काल में नव ऊर्जा युवा संस्था ने बृहस्पतिवार को विश्व धरा दिवस पर उत्साह के साथ पौधरोपण किया। संस्था से जुड़े सदस्यों ने सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए और मास्क लगाकर घरों के आसपास फूलदार व औषधि पौधे लगाए। पौधों की देखरेख कर भी संकल्प लिया।
संस्था की तरफ से मनीष पांडेय ने कहा कि धरती के फेफड़ों को मजबूत करने के लिए हमें हरियाली बढ़ाने पर विशेष देना होगा। कंक्रीट के जंगलों को हरियाली में बदलना होगा। तभी मानव को शुद्ध ऑक्सीजन मिल पाएगी। इस मौके पर मनीष पांडेय, दीपक चौधरी, राहुल सिंह, अनमोल सहगल उपस्थित थे।
Facebook Comments