स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक्स द्वारा निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में लोगों ने करायी जांच
Date posted: 6 December 2021
नोएडा: सैक्टर 82 में स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक्स द्वारा निःशुल्क फुल बॉडी चेकअप कैम्प लगाया गया। डीडीआरडब्ल्यूए के जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र दुबे के संयोजन में आयोजित कैम्प में दो सौ पचास से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। कैम्प सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 12 बजे तक लोगों ने अपनी जांच कराई। लोगों के ब्लड सैम्पल लिए गए जिसमें पचास से अधिक जांच की जाएंगी।
इस अवसर पर डीडीआरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी राघवेंद्र दुबे ने कहा कि अनियमित दिनचर्या ने लोगों को बीमार बना दिया है। नोएडा सहित पूरे एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण से तमाम बीमारियां जन्म ले रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि नियमित अंतराल पर जांच कराते रहें जिससे कि गंभीर बीमारी की चपेट में आने से पहले ही सतर्क हो जाएं।
इस अवसर पर स्वास्थ जांच टीम से दीपक सिंह, नौशाद , निशांत , नितिन मिश्रा , शम्स खान एवं सुशील पाल , रवि राघव, शिवव्रत तिवारी, ओम थापा, घनश्याम जोशी, सुभाष शर्मा, शैलेश द्विवेदी, अमन वर्मा सहित तमाम पॉकेट वासी मौजूद रहे।
Facebook Comments