विकास के लिए असम के लोगों का केवल एनडीए पर विश्वास: PM मोदी
Date posted: 1 April 2021

कोकराझार: असम के कोकराझार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, पहले चरण के मतदान में असम के लोगों ने एनडीए को भरपूर आशीर्वाद दिया है, पहले चरण के मतदान ने असम में डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मोहर लगा दी है। आज भी जो मतदान चल रहा है, उसमें सारी ख़बरें उत्साहजनक हैं।
Facebook Comments